डायरेक्ट सेलिंग में सफलता प्रेरणा, क्रियाशीलता और आवश्यकता ,अजित सिंह, सी जे स्टोर वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड

डायरेक्ट सेलिंग में सफलता प्रेरणा, क्रियाशीलता और आवश्यकता ,अजित सिंह, सी जे स्टोर  वर्ल्डवाइड प्राइवेट  लिमिटेड

डायरेक्ट सेलिंग में सफलता प्रेरणा, क्रियाशीलता और आवश्यकता

एडिटोरियल बोर्ड, डायरेक्ट सेलिंग टुडे द्वारा

सारांश:- सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं व प्यार भरा नमस्कार। आधुनिक युग में सफलता की परिभाषा समय के साथ जटिल होती जा रही है। आज सफलता के मायने रोटी, कपडा और मकान से कहीं आगे निकल चुके हैं। लोग धन की स्वतंत्रता, समय की स्वतंत्रता एवं सुविधाओं की स्वतंत्रता को मिश्रित रूप से देखने लगे हैं। इस बहुआयामी सफलता के स्तर पर एक सामान्य व्यक्ति को ले जाने की क्षमता जिन चुनिंदा माध्यमों में है, उनमें से नेटवर्क मार्केटिंग का स्थान महत्वपूर्ण है। इस व्यवसाय की खूबियों को देखकर अक्सर लोग इसमें आने का निर्णय तो ले लेते हैं किन्तु व्यवसाय शुरू करने के बाद अत्याधिक जटिलताओं में उलझते चले जाते हैं। आज इस लेख के माध्यम से व्यवसाय की जटिल बाधाओं को हटाकर आपको एक आसान व सफल पथ पर ले जाने की कोशिश करूंगा।

पृष्ठभूमि अजित सिंह – सी जे स्टोर वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड (CJ store worldwide private limited) के MD अजीत सिंह ने 1993 में एक विज्ञान शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने शिक्षा, बीमा, बैंकिंग और फार्मा में काम करने का एक लंबा सफर तय किया है। अपने जीवन के 20 साल भारतीय और बहुराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काम किया है। डायरेक्ट सेलिंग में सफलता प्रेरणा, क्रियाशीलता और आवश्यकता पर उन्होंने विभिन्न बातों को साझा किया है।

हमारे पाठकों के लिए अजित सिंह से हुई गहन बातचीत का संक्षिप्त सारांश इस प्रकार से है:-

निर्णय:- जीवन में आपके उद्देश्य एवं निर्णय के बीच केवल दो पहलू हैं।

1. आपको क्या चाहिए?

2. ये प्राप्त करने के लिए आपके पास क्या साधन व संसाधन हैं?

समय के सन्दर्भ में इन दोनों पहलुओं पर विचार करें एवं किसी निर्णय पर पहुंचे। अगर आपका निर्णय नेटवर्क मार्केटिंग के पक्ष में है तो  अनावश्यक लालच व लघु समय के लिए प्रोत्साहित करने वाले किसी अनैतिक समूह से प्रभावित हुए बिना निर्णय लें। एक सही संगठन का हिस्सा बने व व्यवसाय शुरू करें।

प्रेरणा:- व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि मानव का मन सुविधाओं और आराम पूर्ण वस्तुओं को आकर्षित करता है। दूसरों द्वारा दी जाने वाली अस्थाई प्रेरणा आपको केवल कुछ समय तक कार्यशील कर सकती है। इससे बेहतर है कि आप स्वयं के लिए कम से कम एक वजह जरूर तलाश लें। जो मानव के रूप में हर रोज आपको अपने कार्य के प्रति प्रेरित करे व आप हर परिस्थिति में क्रियाशील बने रहें। सामान्य तौर पर नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में लोग दूसरों की बातों से प्रेरित होकर कुछ समय के लिए अति क्रियाशील होते हैं व इसके बाद उनकी हिम्मत कम होने लगती है। प्रेरित करने वाले लोग उन्हें अपनी सफलता की सीढ़ी बना लेते है व लोग भी प्रेरक प्रसंगों को सुनकर कुछ समय के लिए खुशी प्राप्त करते हैं, लेकिन अन्ततः व्यवसाय में सफलता न मिलने पर व्यवसाय से बाहर हो जाते हैं। अतः दूसरों की दी गई प्रेरणा से अपनी सफलता को न जोड़ें व स्वयं के लक्ष्य पर केंद्रित हो कर अगले चरण पर चले। 

क्रियान्वयनः- किसी योजना का सुचारु रूप से चलना उस योजना या व्यवसाय में सफलता की गारंटी है। नेटवर्क मार्केटिंग में यदि आप अपने उत्पाद, अपने व्यवसाय की योजना व प्रस्तुतीकरण का तरीका समझ लेते हैं, तो पहले 2 चरण केवल शुरुआती समय में काम करते हैं व तीसरा चरण आपको सफलता तक लेकर जाता है। आप जब एक पहलु पर गौर करेंगे तो पाएंगे की आपके प्रयास से आये टीम के नेटवर्क पर ही आपकी आय व अन्य प्रोत्साहन प्राप्त होते हैं।  आपका टर्नओवर स्वयं किये जाने वाले प्रयोग, अन्य लोगों को अपने संगठन का हिस्सा बनाने व पुरे समूह द्वारा की गई बिक्री पर निर्भर करता है। इन तथ्यों से यह सिद्ध होता है की आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी जितना ज्यादा:-

   1) आप उत्पादों का स्वयं प्रयोग करेंगे। 

   2) उत्पादों को शेयर करेंगे व

   3) दूसरे लोगों को अपने समूह में लाकर उनको भी यही करना सिखाएंगे। 

नेटवर्क मार्केटिंग में आपके द्वारा योजना का प्रस्तुतीकरण भी गुणात्मक व्यवहार की चमत्कारी शक्ति पर ही केंद्रित होता है। व्यवसाय की यही तकनीक इसे बहुत सारी सफलताएं दिलाने वाला एक बढ़िया साधन बनती है अतः यह बिलकुल न भूलें:-

   1) उत्पादों का प्रयोग करें ।

   2) उत्पादों एवं योजनाओं का प्रस्तुतीकरण करें ।

   3) अपने समूह के लोगों को उपरोक्त 2 काम करना सिखाएं ।

निष्कर्षः- सरल एवं चरणबद्ध (Step by Step) बताई उपरोक्त बातों से आपको यह स्पष्ट तो हो ही गया होगा कि सफलता के लिए आपको किन बातों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना है। आम तौर पर इस व्यवसाय में लोग दूसरों की प्रेरणा से लगातार प्रेरित होकर कुछ समय के लिए क्रियाशील होते हैं। उनका कार्य लहरों के जैसे ऊपर नीचे होता रहता है। वे समय का महत्व नहीं समझते एवं लम्बे समय तक व्यवसाय में समय व्यतीत करते रहते हैं। ऐसे लोग दूसरे लोगों के निर्णय में भी बाधक होते हैं व उनको केवल सोशल मीडिया यूनिवर्सिटी की प्रेरक बातों को देखकर व सुनकर अपना समय व्यतीत करना होता है। ऐसे लोगों से सावधान रहें व स्वयं के लक्ष्य को अपनी प्रेरणा बनाकर निरंतर कार्यशील रहें। यह व्यवसाय आदर्श रूप से 3 से 5 वर्ष में, आपको एक शानदार मुकाम पर पहुंचाने की क्षमता रखता है।

डायरेक्ट सेलिंग टुडे के माध्यम से भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में अपने व्यवसाय और अपनी उद्यमशीलता की यात्रा के बारे में बताने के लिए आप हमारी संपादकीय टीम से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप हमें cmo@directsellingtoday.co पर मेल कर सकते हैं। वहीं आप हमें +91 96675 89690 पर कॉल या व्हाट्सऐप से भी संपर्क कर सकते हैं।