बुक रिव्यु. ड्रीम इट

बुक रिव्यु. ड्रीम इट

बुक रिव्यु. ड्रीम इट

ऋषभ बत्रा, रिसर्च एंड कॉपी एग्जीक्यूटिवए डायरेक्ट सेलिंग टुडे द्वारा

सारांश:-डायरेक्ट सेलिंग टुडे की टीम द्वारा किये गए बुक रिव्यु में डॉक्टर ललित अरोराए जिन्होंने ये किताब लिखी हैए वह अपनी किताब द्वारा कहना छह रहे है की सपने देखने में कभी पीछे ना हटे। यह किताब सफलता से जुडी सभी मिथ्यों को दरकिनार करती हुई सपने लेने को कहती है।

हमारे पाठकों के लिए डॉक्टर ललित अरोरा द्वारा लिखी गई बुक का रिव्यु का संक्षिप्त सारांश इस प्रकार से है:-

कौन हैं डॉक्टर ललित अरोरा
डॉ ललित अरोरा भारत के अग्रणी डिजिटल नेटवर्क मार्केटिंग कोचए मोटिवेशनल स्पीकरए एनएलपी कोच और सेल्स कोच हैं।अमेजॉन बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं और ड्रीम इट ललित अरोरा की डेब्यू बुक है।वह केडब्ल्यू एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस के संस्थापक हैए जहां पर वह लोगों को डिजिटल मीडिया के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करते हैं। अपने 25 वर्षों से अधिक के करियर में 30 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने के बाद डॉ ललित अरोरा को इंटरनेशनल एक्सचेंज फिलिप कोटलर अवॉर्ड फॉर इंस्पिरेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला है।
बहुत छोटा है कद ए आसमान तेराए तुझसे ऊँची तो मैं अपने होंसलों की उड़ान रखता हूंण्ण्ण् कुछ इसी शायरी की मिसाल लिए है किताब ड्रीम इट। अब किताब के बारे में बात करें तो सबसे पहले हमारी नजर उनकी किताब के बैक पेज पर जाती है। वहां एक लाइन लिखी हुई हैए कट योर ड्रेस अकॉर्डिंग टू योर क्लॉथ ! इसका हिंदी में अर्थ समझें तो एक बहुत चर्चित कहावत याद आ जाएगी श्जितनी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहिएश्। पर डाक्टर ललित अरोरा द्वारा लिखी गई यह किताब इन सभी मिथ्यों को दरकिनार करती हुई सपने लेने को कहती है।
साथ ही डाक्टर ललित यह भी इस किताब में जिक्र कर रहे हैं कि श्डोंट डेयर टू ड्रीमष् मतलब सपने देखने में कभी पीछे ना हटें। डाक्टर ललित इस किताब मे जिक्र करते हुए कहते हैं कि मध्यमवर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखने वाले लोग कभी सपने नहीं देखतेए या यूं कहें कि उन्हें सपने देखने की अनुमति नहीं है। अगर वे ऐसा करने की हिम्मत करते हैंए तो उनके दोस्तए रिश्तेदार और साथ में काम करने वाले सहकर्मी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने के लिए उनका मज़ाक उड़ाते हैं। साथ ही इस किताब की एक दिलचस्प बात ये है कि इसमें डाक्टर ललित ने लिखते हैं कि श्एक सपना देखना और उसे पूरा करने के लिए कदम उठाना दो अलग.अलग चीजें हैं।श् साथ ही इस पुस्तक के माध्यम से डॉ ललित अरोड़ा सपने देखने वालों को उस सपने को हकीकत में हासिल करने में मदद कर रहे हैं। डाक्टर ललित की माने तो उनका कहना है कि ष्यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहता हैए तो उसे बड़ा सपना देखना चाहिए। यदि व्यक्ति किसी कारण से उस विशेष सपने को प्राप्त करने में विफल रहता हैए तो कम से कम वह उसके पास कहीं तो उतरेगा।”


डायरेक्ट सेलिंग टुडे के माध्यम से भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में अपने व्यवसाय और अपनी उद्यमशीलता की यात्रा के बारे में बताने के लिए आप हमारी संपादकीय टीम या चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) अग्रिमा गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप हमें cmo@directsellingtoday.co पर मेल कर सकते हैं। वहीं आप हमें हमें +91-9930976468 पर कॉल या व्हाट्सऐप से भी संपर्क कर सकते हैं।