आत्मनिर्भर और रोज़गार के उचित अवसर मुहैया करवा रही भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री

आत्मनिर्भर और रोज़गार के उचित अवसर मुहैया करवा रही भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री

आत्मनिर्भर और रोज़गार के उचित अवसर मुहैया करवा रही भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री डायरेक्ट सेलिंग टुडे के मुख्य संपादक राहुल सुदन द्वारा

सारांश:- डायरेक्ट सेलिंग टुडे की संपादकीय टीम द्वारा भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर डायरेक्ट सेलिंग टुडे के मुख्य संपादक राहुल सुदन ने माननीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, भारत सरकार अश्विनी कुमार चौबे के साथ उनके कार्यालय में ख़ास बातचीत की। इस दौरान माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने विस्तार से भारतीय बाज़ार और तमाम बातों पर विस्तार से जानकारी दी। तो आइए विस्तार से पढ़ते हैं ये साक्षात्कार….
पृष्ठभूमि: अश्विनी कुमार चौबे भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने बिहार की बक्सर सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाग लिया। 2010 अश्विनी कुमार चौबे फिर से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए और बिहार सरकार के अधीन स्वास्थ्य मंत्री बने। 2014 में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 16 वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे। 2014 वह अनुमान पर समिति के सदस्य बने, ऊर्जा पर स्थायी समिति के सदस्य, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और केंद्रीय सिल्क बोर्ड के सदस्य के तहत परामर्श समिति के सदस्य बने। इसके अलावा उन्हें जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय के तहत सलाहकार समिति में स्थायी विशेष अतिथि के रूप में नियुक्त किया गया था। 2017 वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन राज्य मंत्री बने। 2015 वह अनुमान उप समिति-1 पर समिति के सदस्य चुने गए।

हमारे पाठकों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से हुई गहन बातचीत का संक्षिप्त सारांश इस प्रकार से हैरू-
1) हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक वातावरण के विकास में भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री द्वारा निभाई गई भूमिका? – कृपया आपके सुझाव हमें दें।
अश्विनी कुमार चौबे रू- मुझे लगता है कि भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री सामाजिक-आर्थिक वातावरण का एक अभिन्न अंग बन गया है क्योंकि यह आत्मनिर्भर बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार और उद्योग एवं व्यापार के अवसर प्रदान करता है। मैं उद्योग के स्टेक होल्डर्स के प्रयासों की सराहना करता हूं, चाहे वह ऑर्गनाइज़ेशन हो या व्यक्ति जो भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के विकास में सफलतापूर्वक योगदान दे रहे हैं। स्टेक होल्डर्स द्वारा किए गए प्रयास महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वह सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं और लोगों की डिमांड्स को भी समझ रहे हैं। उन्हें कंज्यूमर केंद्रित स्वदेशी प्रोडक्टस प्रदान कर रहे हैं, बाजार में ऐसे प्रोडक्टस उपलब्ध करवा रहे हैं जो हमारे बढ़ते भारत की प्रगति का स्पष्ट प्रतिबिंब हैं। भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री किसी भी योग्यता और बैकग्राउंड वाले लोगों को स्वीकार करती है जो फ्लेक्सिबल तरीके से काम करने के भी इच्छुक हैं। सभी वर्गों के लोगों को सेकेंडरी इनकम जनरेट करने के अवसर प्रदान करने का यह एक अच्छा उदाहरण है और जिससे यह भारतीय परिवार के लिए एक फायदेमंद बिज़नेस मॉडल बन गया है। मेरा विश्वास है कि यह इंडस्ट्री उज्ज्वल भविष्य के लिए विकास की गति से आगे बढ़ रही है।
2) हमने देखा है कि कोविड -19 के दौरान और बाद में, भारतीय मार्केट में प्रोडक्ट्स के लाभ पर बहुत अधिक दावे (क्लेम्स) देखे गए हैं, आपका क्या दृष्टिकोण है? सरकार इस मुद्दे से निपटने के लिए क्या योजना बना रही है ?
अश्विनी कुमार चौबे रू- कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के साने से इंडस्ट्री को एक मज़बूती प्रदान हुई है। भ्रम उत्पन्न करने वाले विज्ञापन पर पूरी तरह से लगाम लगाने में यह एक्ट पूरी तरह सक्षम है। हम इस तथ्य पर भी जोर दे रहे है कि बिज़नेस ऑनर्स को अपने कस्टमर्स को समझने और उनका दिल जीतने की जरूरत है। हम अपने प्रयासों से उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यम से जैसे चौनलों और प्रचारों के माध्यम से उनके अधिकारों को समझने के लिए जानकारी भी प्रदान कर रहे है।
3) कंज्यूमर प्रोटेक्शन (डायरेक्ट सेलिंग) नियम, 2021 के बारे में जनता को बढ़ावा देने और शिक्षित करने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है?
अश्विनी कुमार चौबे रू- केंद्र सरकार ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन (डायरेक्ट सेलिंग) नियम, 2021 को प्रकाशित किया, जो अलग-अलग राज्यों को भारतीय डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस के रेगुलेशन के लिए अपने स्वयं के अतिरिक्त (एडिशनल मॉनिटरिंग ) निगरानी तंत्र बनाने और स्थापित करने की क्षमता प्रदान करता है और सशक्त बनाता है। हमारी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी महत्वपूर्ण सूचनाओं को सूचित किया जाता है।

4) क्या आपको लगता है कि भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री हमारे देश के लिए एक इक्नोमिक ड्राइवर के रूप में कार्य करता है? – कृपया सुझाव दें।

अश्विनी कुमार चौबे:- निश्चित रूप से मेरा मानना है की भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री भारत की बढ़ती अर्थ व्यवस्था में एक अहम भूमिका प्रदान कर सकती है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री की सोच है कि हर किसी को रोजगार मुहैया कराना और साथ ही साथ मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन करना इन दोनों पहलुओं पर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री अपना रोल बखूबी निभाती है। लोगों को प्रशिक्षण देकर काम करने के लिए सक्षम बनाती है तथा मेरा ये भी मानना है कि डिजिटल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल इस इंडस्ट्री में बखूबी से होता है।चाहे फिर वो सामान खरीदने में हो या उसकी डिलीवरी में।
5) आप हमारे इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स को क्या सलाह देना चाहेंगे ?
अश्विनी कुमार चौबे रू- सभी बिज़नेस ऑनर्स के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि उन्हें बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कंज्यूमर कम्प्लेंटंसट को सँभालने में स्पष्टता और नियमों के अनुसार पालन अत्यंत महत्वपूर्ण है। बिज़नेस ऑनर्स और पीड़ित उपभोक्ता को उपचारात्मक कार्रवाई शीघ्र प्रदान करने से इंडस्ट्री की छवि बनती है।
6) क्या आप हमारे डायरेक्ट सेलिंग टुडे अवार्ड विनर्स- 2022 को कोई संदेश देना चाहेंगे?
अश्विनी कुमार चौबे रू- मुझे उचित मूल्य पर उचित प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने वाला आपका आदर्श वाक्य पसंद आया। वहीं मैं आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद देता हूं।साथ ही मैं आपके तीसरे वार्षिक डायरेक्ट सेलिंग टुडे अवार्ड्स में मौजूद नहीं हो पाऊँगा, इसका मुझे खेद रहेगा। वहीं मेरा सुझाव है कि इस विशेष पर्टिकुलर मोटो को इंडस्ट्री द्वारा अपनाया जाना चाहिए। डायरेक्ट सेलिंग टुडे को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

डायरेक्ट सेलिंग टुडे के माध्यम से भारतीय डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में अपने व्यवसाय और अपनी उद्यमशीलता की यात्रा के बारे में बताने के लिए आप हमारी संपादकीय टीम या चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO ) अग्रिमा गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप हमें
cmo@directsellingtoday.co पर मेल कर सकते हैं। वहीं आप हमें +91-9930976468 पर कॉल या व्हाट्सऐप से भी संपर्क कर सकते हैं।