डायरेक्ट सेल्लिंग भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में प्रमुख सहायक हैं

डायरेक्ट सेल्लिंग भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में प्रमुख सहायक हैं

सरकार ने उपभोक्ता सरक्षण कानून 2019 के अधीन सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।

श्री रावसाहेब दादा राव दानवे पाटिल मान्यनीय राज्य मंत्री,भारत सरकार, उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय  सन 1999  से लगातार जालना, महाराष्ट्र से लोक सभा के सदस्य चुने जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्य के लिए 2015 में मंत्री पद तक त्याग दिया और महाराष्ट्र भा ज पा के अध्यक्ष का पद संभाला। इससे पूर्व वे महाराष्ट्र राज्य भाजपा के महामंत्री और दो बार उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने अपना राजनितिक जीवन सरपंच से प्रारम्भ किया और वेसन 1990 से 1999 तक  विधायक भी रहे हैं। उन्होंने दो बार उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय का राज्य मंत्री का पद भार ग्रहण किया पहली बार 2014 से 2015 और दूसरी बार 2019 से उपभोक्ता संरक्षण कानू नए 2019 को बनाने और लागू करवाने में उनका महत्त्वपूर्ण हाथ है।

भारतीय डायरेक्ट सेल्लिंग उद्योग के बारे में आपके क्या विचार है यह भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहा है ?
भारत में डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। अपने रोजगार सृजन व व्यवसयिक क्षमता के कारण इसका भविष्य उज्जवल है।

उपभोक्ता संरक्षण कानून  2019 के सम्बन्ध में आपके विचार व डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय व उसके उपभोक्ताओं को होने वाला लाभ ?

उपभोक्ता संरक्षण  2019 गहन विचार व सभी सम्बंधित व्यवसायों व उपभोक्ताओं के लाभ व अधिकारों की रक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें न केवल शिकायत की प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाया गया है सुनवाई की प्रक्रिया भी तर्क – संगत बना दी गयी है। उपभोक्ता फोरमों की सुनवाई के वित्तीय अधिकार भी बढ़ा दिए गए है दिलअबन केवल घटिया  त्रुटि – पूरक वस्तुओं व सेवाओं के विक्रेता अपितु उनके एजेंट प्रतिनिधिया डीलर, भ्रामक विज्ञापन के समर्थक इत्यादि के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रभावी ढंग से हो पाएगी इस कानून द्वारा डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय भी अन्यों की तरह उपभोक्ता फॉर्मों व प्रस्तावित केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधि करण के विधिक अधिकार क्षेत्र में आ गया है।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग टुडे को सब्सक्राइब करें