TOURNANT एकअग्रणी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी

TOURNANT एकअग्रणी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी

अनंत कुमार हाथगेन और श्रीअलोक कुमार हथगेन का कहना है किअब तक उनंके जीवन में जो भी सामाजिक और आर्थिक बदलाव हुए हैं,वे सब डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय की देन हैं।  2005 के साधारण डिस्ट्री ब्यूटर आज न केवल कई उद्यमों के मालिक हैं अपितु TORNANT नेटवर्किंग्स प्राइवेट लिमिटेड के क्रमशः चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।उनका विजन और मिशन था सामाजिक उत्थान हेतु साधारण स्तर और लक्ष्य विहीन जीवन जीने वालो में से असाधारण प्रतिभावान लोगों को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना जो अतुल्य और नैतिकरूप से सुदृढ़ तथा विश्वस्तरीय उत्पादों पर आधारित हो और जो उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ साथ डायरेक्ट सेल्लिंग के सर्वोच्च शिखर पर भी पहुंचा सके।

TOURNANT में  बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने पिछले दो सालों में सफलता के रथ पर चढ़कर समृद्धि प्राप्त की है और इन दोनों महानुभावों का विश्वास है कि यही सिलसिला आगे चल  कर एक समृद्ध भारत का निर्माण करेगा ।इसके लिए उन्होंने एक अलग तरह की कार्य संस्कृति और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अपनाया जिससे कि एक साधारण व्यक्ति भी डायरेक्ट सेल्लिंग में असाधारण सफलता हासिल कर सके।उनका मानना है कि कि सीभी क्षेत्र में असाधारण सफलता हासिल करने के लिए लोगों का प्रेरित (मोटिवेटेड) रहनाअतिआवश्यकहै।

अन्य डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों कि तरह TOURNANT भी कोरोना से लड़ाई के लिए ‘‘IMMUNANT TAB” के नाम से इम्युनिटी बूस्टर और कोरोना कोट के नाम से एक स्प्रे बाजार में उतारा है।TOURNANT ने बताया कि यह कोरोना वायरस के बचाव में उपयोगी हो सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में हमने डायरेक्ट सेलरों का जीवन पूरी तरह बदलते हुए देखा है ।एक माचिस की लौ से कुछ ही दिए जलाये जा सकते हैं लेकिन यदि दिए से दिए को जलाने की बात की जाय तो ये सिलसिला कभी नहीं थम सकता। उनको पूरा विश्वास है कि यह सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा, जिंदगियां यूही बदलती रहेंगी और डायरेक्ट सेल्लिंग उद्योग आगे बढ़ता रहेगा।सभी डायरेक्ट सेलरों व डायरेक्ट सेल्लिंग उद्योग से जुड़े हर व्यक्ति को उनका यही सन्देश है कि डायरेक्ट सेल्लिंग एक व्यवसाय ही नहीं अपितु एक ऐसी विधा है जिसे यदि पूरे मनोयोग से सीखा जाय और नैतिकता के साथ किया जाय तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग टुडे को सब्सक्राइब करें