कोविड-19 संकट या अवसर

कोविड-19  संकट या अवसर

क्या करना चाहिए

अपने व्यवसायियों, डिस्ट्रीव्यूटर्स को आवष्यक उत्पादों जैसे कि ग्लव्स  मास्क, एंटी सैप्टिक आदि से मदद करके प्रचार बढायें।

अपने सोशल मीडिया एकाउंटों से डिस्ट्रीव्यूटरों की खूबियों और उपलब्धियों का प्रचार करें जिससे कि कोविड-19 से लड़ने के उनके प्रयासों की सराहना हो सके।

अगर हो सके तो सरकार की सहायता करें व कोविड-19 में सहायक उत्पादों की संख्या बढ़ायें।

कोविड-19 कोअवसर नही संकट मानें।हमें इस संकट में मानवता का साथ देते हुए अधिकतम सहायता करनी चाहिए।

समाज को सन्देष दें कि हम सामाजिक व्यापार हैं और समाज के हित चिन्तक हैं

कोविड -19 के संकटकाल में अपने उपभोक्ताओं से संवाद एक समस्या है, परन्तु डायरैक्ट सैलिंग कम्पनियों का आधार ही संवाद है जिसे जारी रखते हुए अपने व्यापार को आगे बढ़ायें।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग टुडे को सब्सक्राइब करें