क्रांतिकारीबदलाव

क्रांतिकारीबदलाव

हमारे  30  वर्ष से अधिक के शोध एव  विकास प्रयासों व वैज्ञानिक रूप से सक्षम उत्पादों से हमे किसी भी चुनौती का सामना करने की प्रेरणा मिलती है। जहां तक हमारे भागीदारो और डिस्ट्रीब्यूटरों का प्रशन है हमने लाकडाउन में डिजिटल माध्यमों से प्रशिक्षित किया और अपने “लॉकडाउन हीरोज” कोरियर   कम्पनी की मदद से आयुष फूड सप्लीमेंटस व औषधिय उत्पादों को अपने नेटवर्क तक समय से पहुंचाया। हमने पिछले 20 वर्षो से  40000 एकड़ जमीन पर औषधीय पौधों की फसल ठेका प्रणाली द्वारा उठाकर किसानों की आर्थिक सहायता की हैं। हमने अपने उत्पाद सामी नीम हैण्ड सैनिटाईजर का पुलिस व निगम कर्मचारियों को निशुल्क वितरण किया। हमने NGO की  मार्फत आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।

इस समय डिस्ट्रीब्यूटर उस संस्था से जुडना चाहते हैं जिसकाआधार मजबूत हैं। हमारी शोध एव विकास क्षमता व 250 से अधिक पेटेंट हमें अन्यों से अलग बनाते है। ह़मने पूरे देश में डिजिटल व अन्य माध्यमों से अपने डिस्ट्रीब्यूटरों व लीडरों के साथ एक गहरा संवाद स्थापित किया हैं।लाकडाउन में हमने अपने कार्य दलों को डिजिटल माध्यम से सर्वोच्च कोशल प्रशिक्षण दिया हैं ताकि वह ग्राहकों के मानदण्डों पर खरेउतरें । लाकडाउन के प्रारंभ होने से पूर्व ही हमनें सभी व्यवस्थाएं करली थी। हमने एक महत्वाकांक्षी व आक्राम करणनीति अपनाई हैं जिससे कि हमारे उत्पाद देश में घर घर पहुंचे । डिजिटल माध्यम से व्यापार को अपना कर हम द्वीतीय व तृतीय स्तर के शहरों में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं। हम अपनी महिला व्यवसायियों के लिए विशेष प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं और सभी आयु की महिलओं के स्वास्थय उपयोगी उत्पाद ला रहे हैं।हम डिजिटल माध्यमों से अपनी टीमों को निरंतर प्रशिक्षित कर रहे हैं।इसके साथ साथ हम अपने लीडरों से भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

हमारी सरकार से अपेक्षा है कि वह कड़े कानून बनाए जिससे की भारतीय डायरेक्ट सैलिंग उद्योग का नाम विश्व में हो। इस से नव युवकों को विश्वनियता मिलेगी और व इस रोजगार के साथ एक जूनून के साथ जुड़ सकेंगें। इससे हमें भीआने वाले दशको के लिए उत्तम उत्पाद निर्माण की प्रेरणा मिलेगी।हमारे शोधव विकास के 30 वर्षीय प्रयासों से हमारे उत्पादों पर उपभोक्ताओं व व्यवसायियों का ढृढ विश् विकास कायम हैं। हमें अपने उत्पाद  Curcumin C3Power को आम के फलेवर में उतारने पर गर्व हो रहा हैं क्यूंकि इसमे अत्यंत रोग प्रतिरोधक क्षमता है। हम बहुत जल्द कुछ ओर आवश्यक उत्पाद लाऐंगे । सामी डायरेक्ट ने अपना डायरेक्ट सैलिंग व्यवसाय 2010 में प्रारम्भ किया थाऔर इन 10 वर्षो में प्राकृतिक औषधियों व सौंदर्य उपयोगी उत्पादों का निर्माण किया हैं। इससे हमने बिना किसी जोखिम व निवेश के ,युवकों को व्यवसाय व रोजगार का अवसर दिया हैं।हमारी ताकत हमारे उत्पाद हैं। जिन्हे हमने अपने 32 वर्ष के शोध अनुभवों से तैयार किया हैं।इस समय 6 लाख से अधिक व्यवसायी हम से जुड़े हुए हैं जिनकी संख्या 15 प्रतिशत वार्षिक बढ रही हैं।हमें अपने प्रगाढ़ रिश्तों पर गर्व हैं!

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए डायरेक्ट सेल्लिंग टुडे को सब्सक्राइब करें